Posts

Showing posts from May, 2022

अहिरवार समाज संघ नियमावली

Image
          1 सोसायटी का नाम -   अहिरवार समाज संघ   होगा। 2 सोसायटी का प्रधान कार्यालय मकान क्रमांक JM-78 राजीव नगर भोपाल मध्य प्रदेश में स्थित होगा । सोसायटी संपर्क नंबर (अध्यक्ष/सचिव) 8319517154 ई-मेल आई.डी. ahirwarsunion@gmail.com 3 संस्था का कार्यक्षेत्र – समस्त   भारत ।   4 सोसायटी के उद्देश्य निम्नानुसार होंगेः- (i)    इस संघ का लक्ष्‍य अहिरवार समाज का सर्वागीण उत्‍थान करना और इसके गौरव को बनाए रखना होगा । (ii)   अहिरवार समाज की सामाजिक , शैक्षणिक , राजनैतिक और आर्थिक उन्‍नति करना तथा अहिरवार समाज के सामाजिक अधिकारों का संरक्षण कराते हुए समाज की चहुंमुखी उन्‍नति करना । (iii) अपने अधिकारों तथा स्‍वत्‍व रक्षा के लिए सदाचार , संगठन और निर्भयता का विस्‍तार करना । (iv) समाज के लिए उचित एवं ऐच्छिक सेवा भावना को प्रोत्‍साहन देना । (v)   समाज के सत्‍य , अहिंसा , प्रेम एवं एकता को प्रोत्‍साहन देना । (vi) समाज के हितों की रक्षा तथा सामाजिक अभावों को दूर करना । (vii) समाज के जीवन स्‍तर को ऊॅचा उठाना ...