महिला शोषण - निजात कौन दिलाएगा
![]() |
सुनील कुमार बामने |
समाज में
महिलाएँ माँ शक्ति का जीवित रूप है । सदियों से महिला पुरुष से घर,परिवार और समाज
में संयम, सहनशीलता, संवेदना, सूझबूझ और
मानवीय गुणों में अग्रणी रही है । इतिहास सैकड़ों नारियों के बलिदान की गाथाओँ से
भरा पड़ा है । नर पर नारी भारी है । अतः उसने अपना दायरा बढ़ाया, घर-परिवार के
साथ-साथ समाज, शिक्षा, ज्ञान-विज्ञान, कला, संस्कृति, धर्म, अर्थ और राजनीति
में महिलाओँ की संख्या बढ़ी है । यह आधी आबादी के मान-सम्मान और कुशलता के विकास का
शुभ संकेत है । वर्तमान में महिलाएँ पंचायतों, नगर-परिषदों, विधानसभाओं, और संसद में अपनी क्षमताओँ से अच्छा कार्य कर
रही है । किंतु आज भी विडम्बनाएँ हमें ठेंगा दिखाती है, गाँवों-शहरों
में प्रति चौवन मिनट में एक महिला का बलात्कार होता है । नगरों, महानगरों, देश की राजधानी
में महिलाओँ से छेड़खानी, देह शोषण के
किस्से आम बात है । कमोबेश समाज में महिला शोषण की पूरी कड़ी है । अंधविश्वासी और
गरीब लालन- पालन के डर, धनवान पुत्र की
चाह में लिंग परीक्षण करवाकर महिला शोषण की नींव रखते है । बच्चियों को घरेलू काम
के लिए अशिक्षित रखा जाता है । युवतियों को दहेज का दानव परेशान करता है । समाज
में विकलांग मानसिकता वाले महिलाओँ से घर-परिवार, जाति- समाज और कार्यस्थानो पर ऊँच-नीच, भेदभाव और शोषण
करते है । समाज में अनाचार, अनैतिकता का
मेला है । पुरुषो का चरित्र कुछ ढीला है । इधर सरकार का नजरिया भी लचीला है । अतः
समाज नारी सशक्तिकरण का प्रयास करे । आज मानवीय संस्कारवान और आत्मनिर्भर महिलाएँ
ही महिला शोषण से महिलाओं को निजात दिला सकती है ।
Comments
Post a Comment